सेवा सप्ताह के तहत महिला मोर्चा ने किए दीप दान
सिकन्दराराऊ मोदी जी के सेवा पखवाड के उपलक्ष में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर महिला मोर्चा ने दीप दान किये।इस दौरान कमलेश शर्मा , आरती त्रिवेदी ,रेखा वार्ष्णेय, शशि वाला वार्ष्णेय, सुशीला चौहान, यशोदा वार्ष्णेय, राधा गुप्ता, बाला जैन, मीरा माहेश्वरी, गीता चौहान , सरोज देवी, मीना कुशवाह, कमलेश कुशवाहा, संतोष पौरूष आदि थीं।

एक टिप्पणी भेजें