मंदबुद्धि युवक के साथ मारपीट को लेकर दो संप्रदाय के लोग आए आमने-सामने, घटनास्थल पर पुलिस तैनात

 मंदबुद्धि युवक के साथ मारपीट को लेकर दो संप्रदाय के लोग आए आमने-सामने, घटनास्थल पर पुलिस तैनात

सिकंदराराऊनया गंज बाजार में गुरुवार को मंदबुद्धि युवक मारपीट करने को लेकर दो संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए। घटना की जानकारी होते ही कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

एक मंदबुद्धि युवक सद्दाम निवासी मोहल्ला कटरा मटकोटा गुरुवार को नयागंज बाजार में जा रहा था।  अक्सर लोग सद्दाम को देखकर छेड़खानी करते रहते हैं ।इसी छेड़खानी से कुपित होकर सद्दाम ने राकेश कुमार स्वर्णकार की दुकान में ईट मार दी। इस बात को लेकर दुकानदार ने उस युवक के साथ मारपीट कर दी। जिसके चलते दूसरे संप्रदाय के लोग सामने आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया। घटनास्थल पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2