मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में बच्चों द्वारा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक रावण का पुतला बना
सिकन्दराराऊ :विजयदशमी के पर्व पर नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी छोटे - छोटे बच्चों के द्वारा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक रावण का पुतला बनाया गया।
देर शाम बच्चों ने रावण के पुतले को दहन किया। इस मौके पर बच्चों ने मोहल्लेवासियों को भी सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर कृष्णम गुप्ता, श्रेय गुप्ता, सत्यम वार्ष्णेय, विख्यात वार्ष्णेय, नकुल वार्ष्णेय, शिव वार्ष्णेय, त्रिदर्श वार्ष्णेय, ध्रुव गुप्ता आदि बच्चे थे।


एक टिप्पणी भेजें