बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा से उपभोक्ता परेशान , सुविधाओं की ओर अधिकारियों का नहीं है ध्यान

 बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा से उपभोक्ता परेशान , सुविधाओं की ओर अधिकारियों का नहीं है ध्यान

सिकंदराराऊ 

अलीगढ़ रोड पर स्थित बीएसएनएल ऑफिस मैं तैनात अतुल कुमार शर्मा ऑनर फ्रेंचाइजी ने जिला स्तरीय बीएसएनएल के अधिकारियों  सिकंदराराऊ बीएसएनएल ऑफिस पर बैटरी और डीजल न देने के आरोप लगाते हुए बताया कि सिकंदराराऊ स्तर पर यूज़र को हमारे द्वारा पूरी सुविधाएं दिलाई जा रही हैं। 

 अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि  अलीगढ़ बीएसएनल ऑफिस पर बैठे एजीएम, जीएम, डीजीएम आदि अधिकारियों द्वारा बैटरी और जरनेटर का डीजल न दिए जाने पर लाइट चली जाने के बाद सिकंदराराऊ बीएसएनल इंटरनेट सुविधा का पूरा सिस्टम ठप हो जाता है। जिससे यूजर्स को बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यूजर्स की माने तो इंटरनेट अब जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि जब शुरुआत में बीएसएनएल के कनेक्शन देखे गए तो  गिने-चुने थे परंतु आज की तारीख में 300 से ज्यादा कनेक्शन हो चुके हैं। यूजर्स को इसी तरीके से असुविधा होती रही तो कनेक्शनों में गिरावट आने की संभावना है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2