रामकथा के मर्मज्ञ वक्ता परम पूज्य आचार्य श्री सुनील कौशल जी महाराज जी का सिद्धपीठ पथवारी मंदिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत
रामकथा के मर्मज्ञ वक्ता परम पूज्य आचार्य श्री सुनील कौशल जी महाराज जी का नगर की सुविख्यात सिद्धपीठ पथवारी मंदिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी के पुजारी जगदीश कश्यप जी, व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा, वीरो लाला, पंडित चेतन शर्मा द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री सुनील कौशल जी महाराज जी का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर चुनरी उड़ाकर माता रानी का छवि चित्र देकर भव्य स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह से अभिभूत आचार्य श्री सुनील कौशल जी महाराज जी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को वक्त के हिसाब से सनातन धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। संस्कृत के साथ-साथ अपनी संस्कृति का आत्मसात करना चाहिए। आज देश में अनाचारी, भ्रष्टाचारी , अधर्मी लोगों का धर्म पर हमला करने के लिए लोगों को गुमराह करते हुए इंडिया नाम का चोला ओढ़ लिया है। लेकिन हम सब भारतीयों को अवसरवादी लोगों को सबक सिखाना है । भारत को एक बार पुनः विश्व पर विश्व गुरु स्थापित करना है ।
इस अवसर पर परशुराम सेना के पदाधिकारियों आकाश दीक्षित , अरुण दीक्षित, मयंक उपाध्याय, सजल पंडित, पारस शर्मा, सोनू शर्मा, दीपांशु पंडित द्वारा भी पूज्य आचार्य श्री का महर्षि भगवान श्री परशुराम जी का छवि चित्र देखकर सम्मानित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें