गांव लिहा में दुग्ध डेयरी संचालक पर अवैध तमंचे से फायर झोंका, बाल बाल बच्चे
कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर में दुग्ध डेयरी में घुसकर डेयरी संचालक के साथ गाली गलौज की एवं जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर किया। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपित अपनी गाड़ी में सवार होकर फायरिंग करता हुआ भाग गया। जानलेवा हमले के मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
राजीव कुमार पुंडीर पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव लिहा आलमपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव लिहा में दुग्ध संग्रह का कार्य करता है। 5 अगस्त की रात 8:00 बजे अपने दुग्ध केंद्र पर दुग्ध संग्रह का कार्य कर रहा था तभी गांव मिर्जा चांदपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ निवासी शमी आलम पुत्र हारून अली बेग आया , जोकि अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। आरोपित डेयरी के अंदर घुस आया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा तथा जान से मारने की नियत से पीड़ित को खींचकर अवैध तमंचे से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। शोरगुल सुनकर पड़ोसी बचाने के लिए दौड़े तो शमी आलम अपनी गाड़ी से फायरिंग करते हुए भागने लगा तभी गांव के अन्य लोग भी इस बात की जानकारी देने वाजीदपुर पुलिस चौकी जा रहे थे कि पेट्रोल पंप पर चौकी प्रभारी खड़े मिले। जिन्हें घटना की पूरी जानकारी दी गई तथा तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें