नगला मया में चोरी के तीसरे वांछित के न पकड़े जाने पर पीड़ित 9 अगस्त से बैठेगा जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर

 नगला मया में चोरी के तीसरे वांछित के न पकड़े जाने पर पीड़ित 9 अगस्त से बैठेगा जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर

हसायन 

कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगला मया के निवासी चंद्रपाल व 2 अन्य ग्रामीणों के यहां 20 जुलाई की रात को गाँव के ही कुछ लोगों के द्वारा चोरी की वारदात को अन्जाम दिया गया था।जिसमें लगभग 60हजार रुपये की नकदी के साथ लाखों की ज्वेलरी चोरी कर ली गयी थी। पूर्व में पुलिस ने दो चोरों को पकड़ कर उनसे 30 हजार रुपये बरामद कर जेल भेज दिया गया है। मगर तीसरा चोरी में वांछित आरोपी अपनेश खान निवासी नगला मया अभी भी फरार चल रहा है।पीड़ित चन्द्रपाल पाल का कहना है कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस तीसरे आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।जिसके पास ज्वेलरी हो सकती है। पीड़ित चन्द्रपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमें उसने कहा हैकि अगर एक हफ्ते के अन्दर हमारे घर चोरी करने वाले चोरों में से फरार चल रहे तीसरे आरोपी अपनेश खान को पुलिस नहीं पकड़ पाती है तो 9 अगस्त 2023 से वह अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी हाथरस के कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ जायेगा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2