युवती को नगदी एवं स्वर्ण आभूषणों के साथ बहला-फुसलाकर ले गया युवक
नगर के मोहल्ला नौखेल निवासी एक युवती को हजारों रुपए नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण के साथ एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया । इस संबंध में युवक और उसके परिवारी जनों के खिलाफ युवती के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए पुत्री की हत्या की आशंका जताई गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नगर के मोहल्ला नौखेल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में उल्लेख किया है कि उसकी पुत्री को मोहल्ले का ही नाजिम पुत्र इकबाल उर्फ बापू बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। वह अपने साथ घर से 84, 400 रूपये नगद एवं सोने व चांदी के आभूषण ले गई है। पता करने पर उसके परिवारीजन जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित मजदूर आदमी है और भट्टा पर काम करके परिवार का पालन करता है। पीड़ित अपनी पुत्री की शादी के लिए प्रबंध कर रहा था। लेकिन आरोपित लोगों ने एक साजिश के तहत मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर उसको गायब कर दिया है। मुझे आभास हो रहा है कि उक्त लोग मेरी पुत्री को बुरी नियत से उसकी हत्या माल के चक्कर में न कर दें।


एक टिप्पणी भेजें