एकतरफा मुकाबले में फिरोजाबाद ने इलाहाबाद को 98 रन से हराया
नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में खेले जा रहे ऑल इंडिया टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम ने इलाहाबाद की टीम पर 98 रन से शानदार जीत दर्ज की । फिरोजाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 19.5 ओवर में 188 रन का स्कोर किया। जिसमें देवेंद्र ने सर्वाधिक 55 रन का योगदान दिया वहीं तेजेंद्र 26 दूसरे बड़े स्कोरर रहे। सिद्दीकी ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके जवाब में 189 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी इलाहाबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। अकेले बल्लेबाज हिमांशु ने 46 रन बनाकर टिककर खेलने का प्रयास किया। उनके अलावा सिर्फ सिद्दीकी 17 रन बना सके और अन्य कोई बल्लेबाज हिमांशु का साथ नहीं दे पाया। इलाहाबाद की पूरी टीम 17 वें ओवर की पहली गेंद पर 90 रन बनाकर आउट हो गई । इस तरह फिरोजाबाद ने 98 रन से मैच में शानदार जीत दर्ज की। फिरोजाबाद के बल्लेबाज देवेंद्र ने चौके छक्कों की बरसात करके दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमेंटरेटर राजा कुरैशी एवं आयोजन कमेटी के मीडिया प्रभारी फैजान भारती द्वारा देवेंद्र को प्रदान किया गया।


एक टिप्पणी भेजें