दिव्यांग महिला ने रोकी डीएम की गाड़ी

 दिव्यांग महिला ने रोकी डीएम की गाड़ी

सिकंदराराऊ

जिलाधिकारी अर्चना वर्मा समाधान दिवस में तहसील सभागार से बाहर निकलीं वैसे ही विकलांग महिला सीमा देवी बेवा नाहर सिंह निवासी मुगलगढ़ी ने उसकी गाड़ी के आगे रिक्शा लगा दिया । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा तुरंत गाड़ी से उतरीं। उन्होंने महिला की शिकायत सुनी तथा कंबल उपलब्ध कराया तथा आश्वासन दिया कि उनकी अन्य शिकायतों का निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी करेंगे । अति शीघ्र सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा ।इस बीच सभी लाव लश्कर के साथ खड़े रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2