हादसा -शटडाउन लेकर खंभे पर चढे लाइनमैन की करंट से मौत,

 हादसा -शटडाउन लेकर खंभे पर चढे लाइनमैन की करंट से मौत,


ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइन कर रहा था ठीक,


अचानक एचटी लाइन आने से हुई संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत,



मृतक के परिजनों  और साथियों ने लगाया एस एसओ पर लापरवाही का आरोप



कासगंज शहर में शट डाउन लेकर लाइन ठीक करने गये एक संविदा लाइनमैन कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, मृतक का नाम राजेंद्र बताया जा रहा है,वह 12 साल से विद्युत विभाग में काम कर रहा था, घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, तो वहीं मृतक के साथियों ने एसएसओ पर घोर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।



मृतक संविदा कर्मचारी का नाम राजेंद्र पुलिस चिरंजीलाल है, जोकि कासगंज के बिलराम गेट बिजली घर पर संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात हैं, आज शाम को राजेंद्र शटडाउन लेकर  शहर के मोहल्ला मोहन बाल्मीकी बस्ती स्थित ट्रांसफार्मर पर विधुत लाइन ठीक करने के लिए चढ़ा था, तभी शक डाउन के बाबजूद भी अचानक एचटी लाइन आ जाने से करंट की चपेट में आ गया, और बुरी तरह से जलकर मौत हो गई, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बिजली घर पर दी, तब कहीं जाकर करंट को बंद किया गया, घटना के बाद लाइन मैन के परिजन मौके पर पहुंच गये उन्होंने एसएसओ पर जान बूझकर करंट लगाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मृतक लाइन मैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


वाइट -ज्ञान स्वरूप मृतक का साथी

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2