गांव नारई के तालाब में मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में भय
सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नारई स्थित एक तालाब में कई दिन से लोगों द्वारा एक मगरमच्छ देखा जा रहा है। जिसे लेकर गांव के लोगों में भय व्याप्त है। वन विभाग को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र के गांव नारई के बाहर की ओर एक तालाब है। जिसमें कहीं से एक मगरमच्छ आ गया है जो तालाब से बाहर निकल कर इधर-उधर विचरण करता है। भय के कारण कोई भी ग्रामीण तालाब की ओर नहीं जा रहा है। तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक वन विभाग से कोई भी कर्मचारी गांव में नहीं पहुंचा है । लोग अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें